RCB vs MI, IPL 2020 : Rohit Sharma aims to continue his dream run against Kohli Team| वनइंडिया हिंदी

2020-09-28 25

Royal Challengers Bangalore would be looking to address their pace-bowling concerns when they face defending champions Mumbai Indians in the Indian Premier League here on Monday. RCB started on a winning note but then their star-studded collapsed against Kings XI Punjab, resulting in a humbling 97-run defeat. The biggest positive is that skipper Rohit Sharma is back among the runs and looked in ominous touch against KKR, and so did Suryakumar Yadav.

रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं. और इसका मुजाहिरा पिछले मैच में देखने को मिल गया. जब रोहित शर्मा ने महज 54 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. रोहित शर्मा को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को भी रोहित शर्मा से खतरा है. क्योंकि कोहली सेना के खिलाफ हिटमैन का बल्ला खूब चलता है.

#IPL2020 #RohitSharma #RCBvsMI